कांकेर/बस्तर मित्र।
शासकीय शहीद गेंदसिंह महाविद्यालय चारामा में आनलाइन क्लास संचालित करने को लेकर एनएसयूआइ चारामा द्वारा प्राचार्य डा. केके मरकाम को आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआइ कार्यकर्ता ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस ओमिक्रोन महामारी की रफ्तार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए तत्काल भौतिक अध्ययन- अध्यापन को बंद करके आनलाइन मोड में अध्ययन अध्यापन प्रारंभ किया जाए, क्योंकि शासकीय गेंदसिंह महाविद्यालय के एक स्टाफ को कोरोना पाजिटिव पाया गया है, जिसको देखते हुए महाविद्यालय को तत्काल बंद करके आनलाइन मोड में अध्ययन अध्यापन किया जाए। साथ ही एनएसयूआई ने सभी परिस्थितियों को देखते हुए आनलाइन परीक्षा करवाने की मांग करता है।
इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र नायक,पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई सुधांशु पांडेय ,पूर्व कालेज अध्यक्ष पंकज यदु ,तोयेस यादव ,हरे राम ,हरे श्याम ,योगेंद्र साहू , विकासजैन टिकेश्वर सिन्हा, चंदू नायक, डायमंड राणा, चेतन रानू राव, दिव्या राजपूत, दिव्या कश्यप, उपासना वोटी, हस्तिना साहू, कल्याणी मंडावी, छबीला माधुरी, वंदना नम्रता सहित महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।