बस्तर संभाग

नक्सली बनकर डकैती का प्रयास करने वाले दो और आरोपित गिरफ्तार...

कांकेर/बस्तर मित्र

कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र में नक्सली बनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और दो आरोपित फरार हो गए थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। जिन्हें बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिले के कोड़ेकुर्से थाना क्षेत्र के ग्राम गुरदाटोला में रविवार रात पांच युवक फर्जी नक्सली बनकर गांव में पहुंचे थे और रात लगभग दो बजे गांव के चमराराम के घर में जबरन घुस गए थे और स्वयं को नक्सली बताकर पैसे की मांग कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के लोगों को उनके फर्जी नक्सली होने का शक होने के बाद उन्हें गांव वालों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।

जिसमें आरोपित शिव कुमार ठाकुर (39) निवासी कुसुमकसा जुनवानी थाना दल्लीराजहरा जिला बालोद, जितेंद्र कुमार रामटेके (33) निवासी बैहाकुंआ थाना डौंडी लोहारा जिला बालोद और संतोष गुप्ता (39) निवासी गेंदाटोला थाना गेंदाटोला जिला राजनांदगांव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने नक्सली बनकर डकैती करने का प्रयास करते पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था और घटना के बाद फरार दो आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही थी।

पकड़े गए आरोपितों से पुछताछ के बाद पुलिस ने डकैती के प्रयास में शामिल दो और आरोपित सेवा जाड़े (20) निवासी उईकाटोला थाना कोडेकुर्से और प्रवीन तारम (22) निवासी गोड़पाल थाना कोडेकुर्से को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रविंद्र मंडावी ने बताया कि फर्जी नक्सली बनकर डकैती के प्रयास करने के बाद दो आरोपित फरार थे। जिनकी पता तलाश की गई। दोनों आरोपितों को उनके गांव से हिरासत में लेकर पुछताछ की गई, जिसमें उन्होंने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों में जितेंद्र कुमार रामटेके सीएएफ का जवान है, जो राजनांदगांव में पदस्थ है और लगभग दो माह से कार्य से अनुपस्थित है। वहीं डकैती के प्रयास के बाद भाग रहे आरोपितों का ग्रामीण पकड़ने का प्रयास में घायल हुए तीन आरोपितों का उपचार फिलहाल जिला चिकित्सालय में चल रहा है।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top