बस्तर संभाग

कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के सिकसोड़, कोयलीबेड़ा एवं उदनपुर में माइक्रो कन्टेमेंट जोन घोषित...

कांकेर/बस्तर मित्र

विकासखण्ड कोयलीबेड़ा अंतर्गत बीएसएफ कैम्प सिकसोड़ में 03 व्यक्ति, बीएसएफ कैम्प कोयलीबेड़ा में 08 व बीएसएफ कैम्प उदनपुर में 02 व्यक्ति के नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण संक्रमित के घर को चिन्हित करते हुए चिन्हांकित क्षेत्र को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा माइक्रो कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कन्टेमेंट जोन में प्रवेश, निकास हेतु केवल एक द्वार होगा, जिसमें तैनात पुलिस अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करते हुए मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे। माइक्रो कन्टेमेंट जोन अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जाएगी।

आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी हेतु विधिवत परिवहन अनुमति इन्सीडेंट कमाण्डर द्वारा दी जावेगी। माइक्रो कन्टेमेंट जोन में सभी प्रकार के आवागमन एवं सामूहिक गतिविधि पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी एवं कृषि कार्य को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से माइक्रो कन्टेमेंट जोन, मकान के माइक्रो कन्टेमेंट जोन की सतत निगरानी करने तत्पश्चात संक्रमण की रोकथाम का आंकलन कर संक्रमण के शून्य रहने पर उक्त क्षेत्र से कंटेमेंट हटाने की प्रक्रिया नियमानुसार संपादित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री चन्दन कुमार द्वारा आदेशित किया गया है। माइक्रो कन्टेमेंट जोन में कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।

कानून, पुलिस व्यवस्था के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पखांजूर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर को दायित्व सौंपा गया है। केवल एक प्रवेश, निकास की व्यवस्था हेतु बेरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता को दायित्व सौंपे गये हैं। इसी प्रकार माइक्रो कन्टेमेंट जोन में सेनेटाईजेशन की व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा तथा एसओपी अनुसार घरों का एक्टिव सर्विलांस, दवा, मास्क, पीपीई किट एवं बायोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी पखांजूर/कोयलीबेड़ा और माइक्रो कन्टेमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तहसीलदार पखांजूर को दायित्व सौंपे गये हैं।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top