बस्तर संभाग

ढ़ाबे की आड़ में चल रही है जिस्मफरोसी का धंधा . . .

नारायणपुर/बस्तर मित्र।

नारायणपुर ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार जिले के अड़का मोड़ के पास सागर ढाबा नाम से संचालित एक ढ़ाबा है। जहां काम करने के लिए पांच लड़की को रखा गया है। सभी लड़कियों को रात में लगभग 1ः30 बजे तक काम करवाया जाता है। यह सभी लड़कियों को गांव से काम के बहाने बुलाकर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उन लड़कियों के साथ ढाबा वाले और बाहर से आकर जबरदस्ती गलत काम करते हैं। जब भी कोई सामाजिक संगठन ऐसे ढाबों की शिकायत पुलिस को करता है तो पुलिस कभी ऐसे ढाबों पर दबिश नहीं करती हैं। इसलिए ढाबा मालिकों पर उचित कार्यवाही होना आवश्यक है।




About author

Tulsi Ram Wadde

पत्रकारिता हमारी पहचान



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top