

बकावंड ब्लॉक के जैबेल में प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी बस्तर विधायक ने ग्रामीणों के साथ मनाया रक्षाबंधन कई महिला जनप्रतिनिधियों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को राखी बांधी। रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ जैबेल चौक से लेकर एक किलो मीटर दूर तक बस्तर की पहचान आदिवासी वेशभूषा के साथ बाजा गाजा व नृत्य करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही जगह.जगह कई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मंच तक पहुंचे। बस्तर विधायक ने सभी लोगों के प्रति इस स्नेह और सम्मान के लिए धन्यवाद दिया एवं श्री बघेल ने प्रदेशवासियों व क्षेत्रवासी भाई.बहन के स्नेह और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी।
रक्षाबंधन पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है जो बहनों के प्रति भाइयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है यह पर्व पारिवारिक संबंधों के परे भी भाई.बहन के स्नेह की लड़ियां पिरोकर भावनाओं का एक नया शिखर तैयार करता है बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक और प्रतिबद्ध करता है विधायक ने कामना की है कि रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में सुख.सृमद्धि और खुशहाली लेकर आए।
जिसमें उपस्थित रहे केंद्रीय जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल, विजय दास, जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुखदई बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम नाईक, शिवराम बिसाई, घनश्याम नाग, दिनेश ठाकुर, हरिश्चंद्र नाग, राजेन्द्र गुप्ता, राजेश कुमार, ज्योति कश्यप, प्रतिमा भारती, शोभामणि दास, ख़िरमनी, बिरनाथ, टोपी, मोना पाड़ी, नित्या राम, बुदरू कश्यप, कमल कश्यप, गोपाल कश्यप और बड़ी संख्या में सरपंच पंच सचिव, जनप्रानिधि मौजूद समस्त कार्यकर्ता एवं ग्रामीणगण उपस्थित रहे।
