

शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा आज राखी भाई बहनो के पवित्र पर्व मे बहनों को साडी भेंट कर रक्षा बंधन का पवित्र पर्व मनाया गया। जिसमे यतिन्र्द छोटू सलाम जी के द्वारा बताया गया की आज शांति फाउंडेशन परिवार के लिये ये सबसे जादा खुशी का बात यह है की जो लोग कल तक सडको पर मानसिक बिमारी की वजह से भटकते थे । आज वो लोग समाज के मुख्य धारा से जुड़ चुके है और जिसमे बजार पारा निवासी बहन सुरज यादव जो मानसिक पीडि़त होने की वजह से काफ़ी दिनोे तक सड़को पर भटकती रही और लोगों को चिल्लाना जैसे हरकतें करती थी, पर आज शांति फाउंडेशन का विश्वास ही है जो आज हम सुरज दीदी के साथ रक्षा बंधन का पर्व मना पा रहे हैं । मेरा मानना है कि विश्वास से बडा़ कोई ताकत नहीं यह सभी कार्य आप सभी के आर्शीवाद का ही देन है की आज बहुत से लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ कर एक अच्छा जीवन यापन कर रहे हैं ।
जिस पर शांति फाउंडेशन के सदस्य गौरव ठाकुर ने कहा कि शांति फाउंडेशन समाज की वो सोच है जो हर व्यक्ति चहता है हर व्यक्ति हर किसी का अच्छा ही सोचता है । आज शांति फाउंडेशन आप सभी के आर्शीवाद, सहयोग का वो पहल वो सोच बन गया है कि लोगों का अच्छा करना हमारा काम नहीं हमारा धर्म है । आज आप सभी के आर्शीवाद से कोण्डागांव जिला व अन्य जिले में भी शांति फाउंडेशन के द्वारा लोगों के लिये नेकी का कार्य हरसंभव मदद जरूरत मंद परिवारों को कर रहे हैं और अागे भी करता रहेगा। आज उन परिवारों से जिनके पास कोई नहीं जाता है जब शांति फाउंडेशन टीम पहुंचा और उन बहनों को साड़ी भेंट किया तो जो खुशी और आर्शीवाद उन बहनों के द्वारा जो हम सभी को दिया गया वो हमारे जीवन, हमारे टीम के लिये अनमोल है।
इस अवसर पर शांति फाउंडेशन से गौरव ठाकुर, मुकेश यादव, पवन सिंह ठाकुर, धन्सु मानिकपुरी, राजेश नाग, यतिन्र्द छोटू सलाम उपस्थित थे।
