बस्तर संभाग

मास्क वितरण का जन जागरण अभियान चलाया गया युवा कोंग्रेस के द्वारा...

कांकेर/बस्तर मित्र

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कोंग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पढ़ी (कोको) ज़िला अध्यक्ष कांकेर पंकज राज वाधवानी के निर्देशानुसार और विधानसभा अध्यक्ष शिवांकित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन से शहर अध्यक्ष सत्यार्थ करायत के नेतृत्व में कांकेर के पुराने बस स्टैंड और बाज़ार मैं लोगों को मास्क बाँटा।

लोगों से अपील की वो जब भी बाहर निकले सार्वजनिक जगह में जयें तो मास्क अवश्य लगाएं और कोविड नियम का अच्छे से पालन करे जिसमें मुख्य रूप शहर उपाध्यक्ष आदर्श गुप्ता, इमरान मेमन, अबिद रजा शहर महासचिव पवन कंगे, अभिषेक ध्रुव,निमेश मेहरा,बँटी तेलाशी,विकी चौरसिया विधानसभा महासचिव तौहीद खान शहर सचिव राहुल गिडलनी,विजय सेन शहर सह सचिव रिज़्ज़ु, एजाज़ मेमन साजिद खान विरेंद्र मंडवी लोकेश मरकाम nsui ज़िला महासचिव अमित साहू और युवा कोंग्रेस के साथी और पदाधिकारी मौजूद थे।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top