बस्तर संभाग

इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विवेकानंद सप्ताह अंतर्गत वैचारिक कार्यक्रम आयोजित . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में 12 जनवरी से 18 जनवरी के बीच कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए विवेकानंद सप्ताह के अंतर्गत वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें विवेकानंद विचार संबंधी कार्यक्रम 12 जनवरी तथा 15 जनवरी को गृह विज्ञान व वनस्पति विज्ञान कक्ष में आयोजित हुए। सर्वप्रथम स्टाफ की उपस्थिति में तथा पूर्व छात्राओं की उपस्थिति में प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद अपने संबोधन में उन्होंने प्रेरक विचार रखे।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा. आरपी टंडन हिंदी विभाग तथा डा. क्षमा ठाकुर ग्रंथालय, अतिथि व्याख्याता दीप्ति सोनी तथा गायत्री मेश्राम ने अपने विचार रखे। परिचर्चा का विषय विवेकानंद की आज के युग में प्रासंगिकता थी। 12 जनवरी युवा दिवस को रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो.अजय कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एचआइवी एड्स के बचाव में युवाओं की भूमिका, रक्तदान-जीवनदान विषय पर निबंध, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली इत्यादि का आनलाइन और आफलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 15 जनवरी को गृह विज्ञान कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। परिचर्चा में स्थानीय खपरापारा एवं अलबेलापारा के आमंत्रित शिक्षकगण भी शामिल हुए। महाविद्यालय स्टाफ के पूर्व आमंत्रित शिक्षकों व पूर्व छात्राओं ने विचार रखे। जिसमें पर्यवेक्षक आरसी मंडावी, शिवलाल ध्रुव वकील, रामरतन छाटा, सीके देवांगन, सगऊराम जैन, जितेंद्र कुमार साहू, इंद्रजीत सिंह भुआर्य, प्रदीप कुमार नाग, नीरा जैन, दीप्ति सोनी, रोहिणी नेताम, ममता सेन, महेंद्र रजक स्पोर्ट्स आफिसर, महेंद्र यादव लेखा शाखा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top