छत्तीसगढ़

सहकारी बैंक की नवीन शाखा जोंधरा का शुभारंभ . . .

बस्तर मित्र / रायपुर.

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर की नवीन शाखा जोंधरा का शुभारंभ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अध्यक्ष प्रमोद नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम जोंधरा में नवीन शाखा के शुभारंभ अवसर पर सम्बोधित करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर और अन्य अतिथियों ने कहा कि इस नई शाखा के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान हितैषी निर्णय और कार्यक्रमों का लाभ किसानों को मिलेगा। वहीं उन्हें बेहतर बैंकिंग सुविधाएं भी मिलेगी। किसानों को खेती किसानी के लिए ब्याज मुक्त कृषि ऋण सहजता से मिलेगा। नवीन शाखा जोंधरा के तहत सेवा सहकारी समिति जोन्धरा, सेवा सहकारी समिति सोन एवं सेवा सहकारी समिति कुकुर्दीकला शामिल किए गए हैं। इस नवीन शाखा में 3018 किसान पंजीकृत है।

इस शाखा से संबद्ध 2013 किसान अब तक सर्मथन मूल्य पर धान विक्रय कर चुके हैं। इन किसानों से धान की मात्रा 79,880 क्विंटल तथा उसकी राशि 1569.68 लाख की धान खरीदी की जा चुकी है। कार्यक्रम में विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, जिला पंचायत बिलासपुर अध्यक्ष अरुण चौहान, जिला पंचायत सदस्य राजेश्वर भार्गव, पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीणजन उपस्थित थे।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top