

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के जन्मदिन के खास अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, वरिष्ठ कांग्रेसी मलकीत सिंह गैदु, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय, राजकुमार तामो ने मुख्यमंत्री निवास में पहली मुलाकात कर खूबसूरत छाया चित्र उपहार स्वरूप भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनांए दी।
दीपक बैज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य में विकास के नये आयाम गढ़े जा रहे हैं। एक ओर जहां ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य हो रहा है वहीं दूसरी ओर अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें समृद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है।