बस्तर मित्र/कांकेर।
भानुप्रतापपुर में नगर पंचायत के कर्मियों ने भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक में बिना मास्क के वाहन चलाने वालों पर चलानी कार्रवाई की। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से बाईक में तीन सवार आने जाने वालों का भी चालान काटा, जिसमें 15 लोगों से 15 सौ रुपये की कार्रवाई की।
कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण के लिए सतर्कता आवश्यकता है। इसके लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साबुन से अनिवार्य रूप से हाथ धोते रहें। महामारी अभी थमा नहीं है. इससे बचाव के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। थोड़ी भी लापरवाही आपको और अपने परिवार के लिए गंभीर जोखिम भरा हो सकता है।
जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। भानुप्रतापपुर भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही। जिसे लेकर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। और लगातार अभियान चलाकर लोगों को मास्क, शारीरिक दूरी और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दे रही है। साथ ही समाजसेवी संगठनों द्वारा भी लोगों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।
प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को समझाने के बाद भी कई लोग नियमों की अवहेलना कर रहे। साथ ही बेवजह शहर में घूमते नजर आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में ही बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई की है।