
शहर से सटे ग्राम मनकेसरी में मां भगवती शाकंभरी जयंती धूमधाम के साथ मनाई। इस अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया और विधिवत माता शाकंभरी की पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम मनकेसरी में जय अम्बे मां भगवती शाकंभरी जयंती कोसरिया पटेल मरार समाज ने मनाया। गांव के पटेल भवन से दोपहर 12 बजे कलश यात्रा निकाली गई। जो दूध नदी तट पर पहुंची। जहां से कलश में जल लेकर कलश यात्रा ग्राम भ्रमण करते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
कलश में लाए गए जल से माता शाकंभरी का अभिषेक किया गया। फागूराम पटेल ने बताया कि मां शाकंभरी हमारी ईष्टदेवी है। प्राचीन काल से परंपरा अुनसार हर वर्ष पूष पूर्णिमा के दिन पटेल मरार समाज द्वारा माता शाकंभरी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष भी पटेल समाज हर्षोल्लास के साथ माता की जयंती मनाई रही है। कलश यात्रा व जलाभिषेक के बाद हवन-पूजन व आरती की गई और सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान कृष्ण किशोर पटेल, जनक पटेल, सरवन पटेल, गोविंद पटेल, रामकुमार पटेल, श्याम कुमार पटेल, सीआर पटेल, धर्मिन पटेल, आशा पटेल, वंदना पटेल, लीना पटेल, जतनी पटेल, टिकेश्वरी पटेल, राजेश्वरी पटेल, भुनेश्वरी पटेल, जयंती पटेल, मानबाई पटेल, जोहन पटेल, रिकेश्वर पटेल सहित बड़ी संख्या में पटेल समाज के लोग मौजूद थे।
माता शाकंभरी जयंती को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा, जिसके कारण पूरा गांव भक्तिमय हो गया था। वहीं, कलश यात्रा के दौरान भी बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाई।