बस्तर संभाग

खमडोढ़गी तृतीय चरण का गौठान, गोबर बेचने पशुपालकों को किया जा रहा है प्रोत्साहित . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

विकासखण्ड कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोकपुर के आश्रित ग्राम खमडोढ़गी में तृतीय चरण अंतर्गत गौठान निर्मित किया गया है। इस गौठान में अभी तक 70 किलोग्राम गोबर की खरीदी की गई है तथा पशुपालकों को गोबर विक्रय के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनपद पंचायत कांकेर के सीईओ अश्वनी कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खमडोढ़गी में 70 पशुपालक हैं, जिन्हें पंजीयन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गौठान में 16 ट्राली पैरादान किया जा चुका है तथा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के लिए 10 वर्मी टांका का निर्माण किया गया है एवं उत्पादन की तैयारी चल रही है। महिला स्व-सहायता समूह द्वारा गौठान की जमीन में सब्जी उत्पादन के लिए बाड़ी तैयार किया जा रहा है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top