छत्तीसगढ़

द्वितीय विश्वयुद्ध के पेंशनरों को चार हजार ज्यादा मिलेंगे, कैंसर के लिए 50 हजार मदद...

रायपुर/बस्तर मित्र

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन में सैनिक कल्याण बोर्ड की राज्य प्रबंधन समिति की बैठक ली। इसमें द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन-पेंशनर, विधवाओं को प्रति माह दी जा रही चिकित्सा आर्थिक सहायता में 3000 से 7000 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी करने मंजूरी दी।

भूतपूर्व सैनिकों और विधवा के मानसिक रूप में बीमार बच्चों को 25 वर्ष (पुत्र एवं अविवाहित पुत्रियों के लिए) के स्थान पर आजीवन आर्थिक सहायता देने को भी मंजूरी दी। भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के अनाथ बच्चों (केवल दो बच्चों तक) को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में 10,000 से 25000 रुपए की बढ़ोत्तरी करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों और विधवाओं के बच्चों की शिक्षा छात्रवृत्ति की दरों में वृद्धि करने, सिलाई मशीन खरीदने हेतु दी जा रही आर्थिक सहायता में वृद्धि का फैसला लिया गया है।

रायपुर और दुर्ग कलेक्टर का गवर्नर ट्रॉफी से सम्मान:-

इस अवसर पर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को वर्ष 2019-20 व 2020-21 में सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में सर्वाधिक योगदान के लिए गवर्नर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसमें रायपुर को प्रथम पुरस्कार व दुर्ग जिले को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रायपुर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनुराग तिवारी (सेवानिवृत्त) को प्रथम पुरस्कार एवं दुर्ग जिले के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन पूर्णेन्दु विद्यांता (सेवानिवृत्त) को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top