बस्तर संभाग

हाराडुला लैंपस से धान चोरी के आरोपित धरे गए...

कांकेर/बस्तर मित्र

कांकेर जिले के हल्बा चौकी के अंतर्गत ग्राम हाराडुला की आदिम जाति सहकारिता समिति में धान चोरी करने के तीन आरोपित युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं, इस घटना में शामिल अन्य तीन युवक फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

आदिम जाति सहकारिता समिति हराडुला धान खरीदी चालू होने के बाद गांव के युवकों ने 24 घंटे लोगों की तैनाती होने के बाद भी लैंपस में रखे धान की चोरी कर रहे थे। वहीं 17 जनवरी को ताल पत्री में धान हल्का से बिखरा हुआ पाया गया तब जाकर वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को धान चोरी होने की शंका हुई। इसके बाद कर्मियों ने वहां पर लगातार नजर रखना शुरू किया है।

इसके बाद शक के आधार पर लैंपस कर्मचारियों ने जब विनोद कुमार निर्मलकर, जगेंद टांडिया, अनिल डीमर से इसके बारे में पूछताछ की। जिसके बाद वे लोग सही ढंग से जवाब नहीं दे पाए, हालांकि बाद में इन लोगों ने हाराडुला की आदिम जाति सहकारिता समिति में चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना हल्बा पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलने के बाद हल्बा चौके के पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचें और आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें तीनों आरोपितों ने धान चोरी करने की जगह को बताया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों के घर और उनके बाड़ी से रखे हुए धान को जब्त किया और पंचनामा तैयार किया गया। पुलिस सुरेंद्र विश्वकर्मा, रामचंद्र यादव और गोलू राम छटा को तलाश कर रही है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top