
विकासखंड में 17 जनवरी को कोरोना नौ नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना के नौ केस आए हैं। जिसमें नारायणपुर में एक, नेहरु नगर में एक, कन्हारगांव राइस मिलपारा में एक, कराठी में एक, भानुप्रतापपुर नगर के वार्ड क्रमांक छह में एक आरएस कालोनी में दो भानुप्रतापपुर थाना में एक स्टाफ तथा उसका बेटा कोरोना पाजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया फिलहाल थाना स्टाफ के दोनो कांकेर अपने क्वाटर में चले गए हैं। वहीं सोमवार को 130 एंटीजन 40 आरटीपीसीआर जांच की गई है।