बस्तर संभाग

विद्यार्थियों ने चित्रकला स्पर्धा में लिया हिस्सा...

कांकेर/बस्तर मित्र

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं विकासखंड स्तरीय निबंध व चित्रकला प्रतिस्पर्धा 20 जनवरी को हुआ। विकासखंड स्तरीय आयोजित वर्चुअल प्रतिस्पर्धा में केशव साहू खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजलि मंडावी शिवम मिश्रा पिरामल फेलो नीति आयोग, आरआर यादव खंड स्रोत समन्वयक, संजय वस्त्रकार ब्याख्याता के मार्गदर्शन में हुआ। खंड स्तर पर निबंध प्रतिस्पर्धा में कुल विकासखंड के 26 विद्यालयों से 87 प्रतिभागियों ने अपनी कलम की ताकत दिखाई।

जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल मेडो से वंदना दीवान ने प्रथम स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंमाकड़ा से केस लाल कोमरे द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेड़ो शारदा कोमरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन निबंधों को 23 जनवरी को जिला में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। खंड स्तर पर निबंध के विषय थे वर्तमान एवं भविष्य के परिदृश्य में स्थानीय शासन में सुधार। जिला स्तर के विषय होंगे, बदलते गांव में सफल पंचायत की भूमिका। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5000 रुपये, द्वितीय को 3000 व तृतीय को 2000 नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।इसी प्रकार चित्रकला में कुल 47 विद्यार्थियों ने अपने चित्रकला से सबका मन मोह लिया।

इसी क्रम में 21 जनवरी को 11 बजे से गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी प्राचार्य अपने प्रतिभागियों को गूगल मीट के लिंक के माध्यम से वाद विवाद प्रतियोगिता को संपन्ना कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को डिजिटल प्लेटफार्म पर संपन्ना कराने में केशव साहू खंड शिक्षा अधिकारी, अंजलि मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी,आर आर यादव खंड स्रोत समन्वयक, शिवम मिश्रा, संजय वस्त्रकार व्याख्याता, निर्णायक समिति राजवती पोटाई प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल डांगरा, शंकर दास नागवंशी संकुल समन्वयक संकुल दुर्गूकोंदल, सबल सिंह दीवान शासकीय हाई स्कूल आमागढ़, गिरधारी लाल साहू सेजेस दुर्गूकोंदल, प्रमोद यादव सेजेस दुर्गूकोंदल, हरीश नागराज सेजेस दुर्गूकोंदल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही विकास खंड दुर्गूकोंदल के समस्त प्राचार्य का सहयोग मिला।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top