बस्तर संभाग

व्यापारी के मकान के पीछे मिली युवती की लाश...

कांकेर/बस्तर मित्र।

कांकेर जिले में NH-30 के किनारे एक युवती की सड़ी-गली लाश मिली है। बताया जा रहा है कि लाश लगभग 7 दिन पुरानी है। मृत युवती की शिनाख्त दीपिका उसेंडी के रूप में हुई है। आशंका है कि शव को कहीं बाहर से लाकर वहां फेंका गया है। जानवरों ने लाश के पैर भी नोच खाएं हैं। शव कांकेर जिला मुख्यालय से महज 4 किमी की दूरी पर मिला है। मामला कांकेर सिटी कोतवाली का है।

जानकारी के मुताबिक, कांकेर जिले के गोविंदपुर में नेशनल हाईवे से 100 मीटर अंदर एक व्यापारी के मकान के पीछे शव पड़ा हुआ था। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद जवान और FSL की टीम मौके पर पहुंची। जवानों ने युवती की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। लाश पूरी तरह सड़ चुकी है। इधर, युवती की लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुरियारा से एक परिवार पहुंचा था। जिसने युवती के कपड़े और कद से उसकी शिनाख्त दीपिका उसेंडी (25) के रूप में की। परिवार के सदस्यों ने बताया कि 4 जनवरी को दीपिका घर में कुछ बताए बगैर कहीं चली गई थी। जब लौटी नहीं तो 6 जनवरी को कांकेर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

व्यापारी के घर के बाहर लगे कैमरा में नहीं कुछ रिकॉर्ड:-

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने व्यापारी के घर के बाहर लगे कैमरे खंगाले। लेकिन उसमें कुछ भी रिकॉर्ड नहीं हुआ है। जिस जगह से युवती की लाश मिली है वहां से एक प्लास्टिक की बड़ी बोरी भी मिली है। युवती को बोरी में डालकर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। इधर, जिस जगह युवती की लाश मिली थी वहां आस-पास में शराबियों का भी जमावड़ा होता है। ऐसे में पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top