बस्तर संभाग

जिला प्रशासन ने लांच किया मावा कोंडानार मोबाइल ऐप . . .

बस्तर मित्र/कोण्डागांव।

जिला प्रशासन द्वारा मावा कोंडानार मोबाइल एप्लीकेशन मंगलवार को लांच किया गया। इसके माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा हर व्यक्ति के लिए प्रशासन को पारदर्शी एवं प्रशासनिक जानकारियों को आम लोगों के लिए सुलभ बनाया जाएगा। वही कोई भी व्यक्ति अपने गांव, शहर, नगर के आसपास चल रहे विकास कार्यों एवं उनसे जुड़ी संस्थाओं आदि के संबंध में जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही वे ऐप के माध्यम से ग्राम संबंधित अपनी समस्याओं आवेदनों शिकायतों एवं सुझावों को फोटो, वीडियो, ऑडियो के माध्यम से स्वयं दर्ज करा सकते हैं।

इस ऐप में प्रत्येक विभाग से संबंधित सभी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया गया है। इस ऐप में सभी विभागों एवं उनसे संबंधित अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी दर्ज किए जाएंगे ताकि किसी भी आवश्यकता पर आम जनता अधिकारियों से संपर्क कर सकें। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन को सभी के लिए सुलभ बनाना एवं प्रत्येक व्यक्ति तक प्रशासन की पहुंच को बनाना है। इस एप्लीकेशन के लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल के ऐप प्ले स्टोर से सर्च कर ऐप इंस्टॉल करना होगा।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top