मनोरंजन

रश्मि देसाई का विनर बनने का सपना टूटा . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

रश्मि देसाई की सलमान खान के साथ फिनाले नाइट से एक तस्वीर फैनक्लब पर शेयर की जा रही है। जिसमें रश्मि देसाई सलमान खान से बात करते हुए नजर आती हैं। क्या रश्मि देसाई का बिग बॉस विनर बनने का सपना इस बार भी टूट गया है। इसकी कंफर्मेशन के लिए आपको चंद घंटों का और इंतजार करना होगा।

बिग बॉस 15 के फिनाले को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन शो का विनर बनेगा ये सवाल सभी बीबी लवर्स के जेहन में है। बिग बॉस का फिनाले एपिसोड शुक्रवार को शूट हो चुका है। ऐसे में बीबी फैनक्लब पर शो से जुड़ी कई सारी डिटेल्स देखने को मिल रही हैं।

कई सारे दावे किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक दावा है रश्मि देसाई के एविक्शन का। जी हां, खबरें हैं कि रश्मि देसाई को लोगों के सबसे कम वोट्स मिले। वे टॉप 5 में अपनी जगह नहीं बना पाईंण् रश्मि देसाई छठे नबंर पर रहते हुए एविक्ट हो गईं।

रश्मि देसाई की सलमान खान के साथ फिनाले नाइट से एक तस्वीर फैनक्लब पर शेयर की जा रही है। जिसमें रश्मि देसाई सलमान खान से बात करते हुए नजर आती हैं क्या रश्मि देसाई का बिग बॉस विनर बनने का सपना इस बार भी टूट गया है। इसकी कंफर्मेशन के लिए आपको चंद घंटों का और इंतजार करना होगा।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top