बाॅलीवुड

काजोल हुईं कोरोना पॉजिटिव, बेटी नीसा को याद कर शेयर की फोटो . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

कोरोना ने पिछले दो सालों से पूरी दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। हर क्षेत्र में कोरोना ने काम काज से लेकर आम जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इस माहमारी की मार बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को भी खानी पड़ी। जैसे ही लगा कि देश इस महामारी से उभरने लगा है और लोगो की जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। ऐसे में थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर बी.टाउन में कोरोना ने दस्तक दे दी है। अब खबरें आ रही है कि एक्ट्रेस कजोल कोविड.19 की चपेट में आ गई हैं। जिसने एक बार फिर बॉलीवुड हस्तियों की चिंता बढ़ गई है।

काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम के माध्यम से खुद ही इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपनी जगह अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखाए पॉजिटिव टेस्ट आया है और मैं वास्तव में नहीं चाहता कि कोई मेरी लाल नाक को देखे, तो चलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान के साथ रहते हैं! मिस यू न्यासा देवगन और हां मैं आई रोल देख सकती हूँ।

काजोल की ये स्टोरी देख उनके फैंस भी खासे परेशान हो गए हैं सभी लोग काजोल के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top