कांकेर/बस्तर मित्र।
विकासखंड में कोरोना विस्फोट की स्थिति नजर आ रही है। तीसरी लहर में भानुप्रतापपुर क्षेत्र में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ब्लाक के भीरागांव स्कूल में 21 विद्यार्थियों का कोरोना सैंपल जांच पाजीटिव आई है। भानुप्रतापपुर के बीएमओ डाक्टर अखिलेश ध्रुव ने बताया कि विकासखंड भानुप्रतापपुर के भीरागांव सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट हुआ है।
जांच में 21 बच्चे व दो स्टाफ :-
जांच में 21 बच्चे व दो स्टाफ भी संक्रमित मिले हैं, जिसमें एक व्याख्याता और एक बाबू शामिल हैं। बच्चों के संक्रमित होने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विकासखंड में यह पहला मामला है जहां एक साथ 21 बच्चे पाजीटिव निकले। जानकारी के अनुसार स्थिति को देखते हुए उक्त स्कूल को आगामी तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सभी बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है। टीम लगातार निगरानी करेगी।
जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 846 :-
जिले में रोजाना सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को 168 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। नए संक्रमित मरीजों के साथ जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 846 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
शनिवार को जिले के सभी ब्लाक में कोरोना संक्रमित मरीज मिले। भानुप्रतापपुर ब्लाक में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं। कांकेर में 29, अंतागढ़ में 12, भानुप्रतापपुर में 44, चारामा में 35, दुर्गूकोंदल में 18, नररहरपुर में 8 और कोयलीबेड़ा में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वहीं शहर में अलबेलापारा में 1, एकता नगर में 2, अन्नापूर्णापारा में 2, आरइएस कालोनी में 1, शीतलापारा में 1, लट्टीपारा में 1, सिविल लाइन में 1, डाकघर कांकेर में 2 और कांकेर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।