बस्तर संभाग

नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर, भागा ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

अन्तागढ़ विकासखण्ड क्षेत्रातंर्गत ताड़ोकी थाना में दिनांक 17/01/2022 को प्रार्थिया ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया की पुत्री उम्र 17 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना ताड़ोकी में अपराध क्रमांक 02/22 धारा 363 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामला नाबालिक बालिका से संबंधित मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर शलभ सिन्हा के विशेष निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल के पर्यवेक्षण में अनुविभागीय अधिकारी अमर सिदार अंतागढ़ की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह कंवर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।

थाना ताड़ोकी की पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना एवं साइबर सेल की मदद से अपहृत बालिका का पता तलाश कर मुखबिर के बताए स्थान पर बालिका के परिजनों के साथ ग्राम चवेला पहुंचकर पता किया गया। जहां पर बालिका आरोपी धीरेंद्र तिवारी पिता स्वर्गीय चंद्रिका तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी चवेला थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर के कब्जे से मिली जिसे बरामद दस्तयाब किया गया। अपहृत बालिका के साथ आरोपी धीरेंद्र तिवारी निवासी चवेला के द्वारा नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया।

आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर पुलिस आरोपी को दिनांक 29/01/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी अपहृत बालिका के पता साजी में थाना ताड़ोकी के उप निरीक्षक पन्ना लाल चंद्रवंशी साउनी, देवनारायण बंजारी, प्र.आ. 500 नंदलाल पोयाम, प्र.आ. 298 उमेश कुमार मंडावी, आरक्षक 1088 कोमल नुरूटी थाना अंतागढ़ के म. प्र. आ. 805 जमुना ठाकुर, म.आ. 98 नीता विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top