बस्तर मित्र/कांकेर।
लखनपुर पंचायत के धान खरीदी केंद्र पीवी 22 में रात के अंधेरे में कोचियों के धान खपाते हुए ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा। पीवी 22 खरीदी केंद्र में पिछले रात आठ बजे के करीबन गौतम आचार्य के ट्रैक्टर में 70 बोरा धान लेकर फड़ की ओर जा रहा था। फड़ के नजदीक पहुंचने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा पखांजूर तहसील को सूचना दी गई।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से धान सहित गाड़ी को जब्त कर पखांजूर तहसील कार्यालय में लाया गया। लेकिन तहसील में धान पहुंचते ही हाई वोल्टज ड्रामा शुरू हो गया, एक महिला द्वारा अपना धान होने का दावा भी कर दिया। महिला का कहना था कि मेरे घर तक गाड़ी नहीं पहुचती है, क्योंकि घर के चारों और मक्का की फसल लगी हुई है, इसलिए रात को धान निकाल रहे थे और धान को फड़ में नहीं कोचियों कमलेश व्यापारी के पास बेचने जा रहे थे।
हालांकि ग्रामीणों ने सारे दावों को नकारते हुए धान को अवैध रूप से फड़ में खपाने की बात कर रहे हैं, क्योंकि धान भरा हुआ ट्रैक्टर फड़ के सामने से जब्त किया गया। फड़ प्रभारी कानू आचार्य गाड़ी मालिक गौतम आचार्य का भाई है। सूत्रों के अनुसार गौतम आचार्य ही फड़ को संचालित करता है, जिस कारण जांच का विषय बना है. फिलहाल ट्रैक्टर सहित धान को जब्त किया गया है।
पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने कहा कि ग्रामीणों से जानकारी मिली थी की अवैध धान को फड़ में खपाया जा रहा है, मौके से एक ट्रैक्टर में 70 बोरा के साथ जब्त किया गया है. प्रथम दृष्टि से अवैध धान प्रतीत हो रहा है। जांच का विषय है, जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपर कलेक्टर ने करवाया 126 क्विंटल धान को वापस
कांकेर डिविजन के अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने किया। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र पटौद, बुदेली, डंवरखार और लेम्प्स सरोना का निरीक्षण किया। सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान का उठाव और रकबा समर्पण के संबंध में धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अपर कलेक्टर वैद्य के द्वारा निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र डंवरखार में 98 किसानों से रकबा समर्पण कराया गया। निरीक्षण के दौरान सरोना खरीदी केंद्र के एक किसान का 126 क्विंटल धान खराब स्थिति में पाये जाने पर वापस कराया गया। निरीक्षण में नायब तहसीलदार सरोना नीरज कुमार मौजूद थे।