बस्तर मित्र/कांकेर।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर धीरेंद्र पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पखांजूर एमडी देशमुख की टीम को दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है ।
मामले का संक्षिप्त वर्णन इस प्रकार है की दिनांक 5/2 /2022 को ग्राम मायापुर कि प्रार्थीया ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिछले 4 साल से उनके गांव के रहने वाला वरेन विश्वास पिता विपुल विश्वास उम्र 22 वर्ष निवासी पी वी 26 मायापुर द्वारा पिछले चार साल से लगातार पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरन बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 12/22 धारा 376 भादवी कायम कर विवेचना दौरान तत्काल थाना प्रभारी एम डी देशमुख के द्वारा टीम तैयार कर आरोपी का पतासाजी किया गया व त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पखांजूर एम डी देशमुख के नेतृत्व में सउनि विजयालक्ष्मी गौतम ,सउनि भगवान सिंह ठाकुर,सउनि चेतन साहू, प्र.आर, चंद्राकर, प्रधान आरक्षक हेमंत भुआर्य,महिला आरक्षक सरोज मंडावी, अंजू मंडावी ,आरक्षक जोसेफ बड़ा,साजन सलाम ,संजीत कुमार का सराहनीय योगदान रहा।