कोण्डागांव.
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिला रोजगार एवं कौशल विकास विभाग कोण्डागांव को एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस में यूनिट मेनेजर के 02 पद एवं इंश्योरेंस एडवाईजर के 100 पद कुल 102 पदों पर भर्ती हेतु 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 11ः00 बजे से लाइवलीहुड भवन खुटडोबरा में कैम्पस सलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार प्राप्ति हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां उक्त तिथि पर ’’कैम्पस सेलेक्शन’’ में शामिल हो सकते है। इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव से सम्पर्क कर सकते है।