कांकेर/बस्तर मित्र।
कांकेर मार्ग पर भानुप्रतापपुर से चार किमी की दूरी पर स्थित चिचगांव मोड़ में पिकअप वाहन के पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पिकअप जिसमें टेंट का सामान भरा हुआ था, गुरुवार को सुबह भानूप्रतापपुर से कोंडागांव जाने के लिए निकली थी। तभी चिचगांव मोड़ के पास उक्त तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें ड्राइवर की दूसरी साइड में बैठे 21 वर्षीय प्रीतम कश्यप को काफी चोटें आई।
बुरी तरह घायल प्रीतम को 108 के माध्यम से तत्काल अस्पताल लाया गया, परंतु इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। प्रीतम कश्यप टेंट हाउस में काम करता था, तथा बड़ेकनेरा कुंडा गांव का निवासी था। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।