रायपुर/बस्तर मित्र
रायपुर ई-व्हीकल के मामले में न सिर्फ सबसे आगे है, बल्कि यह अकेला शहर है जहां सार्वजनिक स्थानों पर चार्जिंग स्टेशनों की संख्या इसी महीने 10 के पार हो जाएगा। नवा रायपुर के दो दफ्तरों में चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए हैं। शहर में ही डंगनिया बिजली ऑफिस और क्रेडा दफ्तर में चार्जिंग स्टेशन कम कर रहा है। तीन पेट्रोल पंपों में चार्जिंग शुरू कर दी गई, चौथी में इसी हफ्ते शुरू हो जाएगी। यही नहीं, स्मार्ट सिटी राजधानी के सार्वजनिक स्थानों में 20 चार्जिंग स्टेशन शुरू करने जा रही है।
ये दोनों मल्टीलेवल पार्किंग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कुछ ऑटो स्टैंड और तीन-चार बड़े बाजारों के आसपास लगेंगे। वजह ये है कि केवल राजधानी में आज की तारीख में 4 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ रहे हैं। इनमें ई-रिक्शे सबसे ज्यादा, इसके बाद बाइक और कारों का नंबर है। कुछ बड़ी बाइक कंपनियां यहां जल्दी ही ई-बाइक लांच करने जा रही हैं, जिससे शहर में बिक्री बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा कुछ सरकारी विभागों ने भी अगली खेप में ई-वाहन खरीदने की तैयारी कर ली है, इसलिए यहां चार्जिंग स्टेशनों पर काम तेज कर दिया गया है।
क्रेडा ने वीआईपी रोड स्थित अपने दफ्तर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाया है। क्रेडा ने एक इलेक्ट्रिक कार और 6 ऑटाे खरीदे है। कार में अधिकारी चलते हैं, ऑटो का उपयोग कर्मचारी कर रहे हैं। बिजली विभाग ने भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदी है और डंगनिया दफ्तर में चार्जिंग स्टेशन बना लिया है। पर्यावरण विभाग ने भी एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदकर पर्यावास भवन में चार्जिंग स्टेशन शुरू कर दिया है। सरकारी अफसरों की मानें तो राजधानी के अधिकांश विभागों में गाड़ियों की आने वाली खेप ई-व्हीकल्स की ही होगी।