बस्तर मित्र न्यूज।
दिग्गज कारोबारी राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया है। 83 साल के राहुल बजाज लंबे समय से बीमार थे और कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। वह लंबे समय तक बजाज ऑटो के चेयरमैन भी रह चुके थे। उनकी तरफ से समाज को दिए गए योगदान के चलते उन्हें 2001 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था।
राहुल बजाज की तबियत बहुत अधिक खराब होने के चलते उन्हें करीब महीने भर पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें न्यूमोनिया हो गया था और साथ ही उन्हें दिल से जुड़ी परेशानी भी हो गई थी। करीब 40 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे राहुल बजाज की मौत पर पूरे उद्योग जगत समेत राजनीति के दिग्गज भी दुखी हैं। राहुल बजाज 2006-10 के दौरान राज्य सभा सांसद की तरह देश की सेवा भी कर चुके हैं।