बस्तर संभाग

जिला कार्यालय परिसर में रोको-टोको जागरूकता अभियान का शुभारंभ . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

कलेक्टर चंदन कुमार ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर में रोको-टोको जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। जिला प्रशासन कांकेर और यूनिसेफ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अभियान का उद्देश्य कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाना व स्वस्थ व्यवहार के लिए लोंगो को प्रेरित करना है।

राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड, रेडक्रास व नेहरू युवा केंद्र के लगभग 50 की संख्या में चुने गए स्वयं सेवक रोको टोको अभियान के जरिये लोगों को कोविड टीकाकरण व मास्क के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रचार सामग्री का जिले के विभिन्ना स्थानों में भ्रमण का वितरण करेंगे। इसके साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने में भी अपनी भूमिका निभाएंगे। रोको-टोको अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को तोड़ना है अतः स्वयं सेवक कोविड-19 टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें। समाज को अलर्ट रहने तथा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने जैसे मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना, सैनिटाइजेशन करने इत्यादि के उपयोग के संबंध में लोगों को जानकारी दें।

इस अभियान में भागीदारी निभा रहे सभी स्वयं सेवक अलग-अलग गांवों से हैं। अतः वे अपने गांवों के लोगों और अपने साथियों को कोविड वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करें। सभी लोगों को कोविड वैक्सिनेशन को पूरा डोज लेना आवश्यक है। इसी प्रकार प्रिकाशन डोज के लिए भी प्रेरित किया जाये, इससे समाज मे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण का खतरा अभी कम नही हुआ है इसलिए सतर्कता व सावधानी जरूरी है। उन्होंने यूनिसेफ़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ने से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top