सिंगर हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा है कि उनके साथ किसी जानवर की तरह व्यवहार किया जाता था.
बॉलीवुड सिंगर यो यो हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था. शालिनी ने ‘घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005’ के तहत हनी सिंह के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी अदालत में केस दर्ज कराया था. जिसकी आज सुनवाई होनी थी. मगर हनी ने कोर्ट में पेश होने से छूट मांगी है.
हनी सिंह के वकील ने कोर्ट ने उनके पेश ना हो पाने की वजह की बताते हुए छूट मांगी है. उन्होंने कहा है कि हनी सिंह की तबीयत ठीक नहीं है. जिसकी वजह से इस सुनवाई में उन्हें पेश होने से छूट दी जाए. उन्होंने दिल्ली कोर्ट को विश्वास दिलाया है कि वह अगली सुनवाई में जरुर पेश होंगे.
कोर्ट ने लगाई फटकार
कोर्ट में पेश ना होने की वजह से हनी सिंह को फटकार लगी है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. यह देखकर हैरान हूं कि इस मामले को इतने हल्के में कैसे लिया जा रहा है.”
अदालत ने नाराजगी जताते हुए हनी सिंह के वकील से कहा, ”हनी सिंह पेश नहीं हुए. आपने उनकी आय का हलफनामा दाखिल नहीं किया है और तर्कों के साथ तैयार नहीं हैं.” मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सिंह को अदालत के सामने पेश होने का एक आखिरी मौका दिया, और उनसे इस आचरण को दोबारा नहीं दोहराने के लिए कहा.
हनी सिंह के खिलाफ जारी हुआ था नोटिस
शालिनी ने अपने पति हनी सिंह के खिलाफ 3 अगस्त को तीस हजारी कोर्ट की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद हनी सिंह को नोटिस जारी किया गया था जिसमें उन्हें 28 अगस्त तक अपना जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही कोर्ट ने हनी सिंह को एक आदेश पारित किया गया था जिसमें कहा था कि हनी सिंह अपनी और अपनी पत्नी ती प्रॉपर्टी को लेकर कोई फैसला नहीं ले सकते हैं.
हनी सिंह पर लगाए कई आरोप
हनी सिंह की पत्नी शालिनी ने उन पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें पिछले 10 सालों से उन्हें घर में बुरी तरह से रखा जा रहा था. उनका शारीरिक, मौखिक, मानसिक और भावनात्मक शोषण हुआ है. शालिनी ने ये तक कहा है कि हनी अपनी शादी को अहमियत नहीं देते थे, वह अपनी शादी की अंगूठी भी नहीं पहना करते थे. एक बार जब शालिनी ने उनकी और अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इससे भी वो बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे और उन्होंने शालिनी को खूब मारा भी था. आपको बता दें हनी सिंह और शालिनी 23 जनवरी 2011 को शादी के बंधन में बंधे थे. हनी सिंह ने अपनी पर्सनल लाइफ को काफी छुपाकर रखा था. हनी और शालिनी की लव स्टोरी स्कूल के दिनों में ही शुरू हो गई थी.