कांकेर/बस्तर मित्र।
आयुष विभाग के योगा वेलनेस सेंटर कांकेर द्वारा जिला जेल कांकेर में दिनांक 15/2/2022 से 20/2/22 तक पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी योगा वेलनेस सेंटर कांकेर डॉ. पुष्पा ध्रुव योग चिकित्सक द्वारा योग के महत्व को बताते हुए विभिन्न योग अभ्यास कराए गए।
डॉ. पुष्पा ध्रुव ने बताया कि यह कार्यक्रम बंदियों की मानसिक शांति व उन्हें सकारात्मक बनाने में अत्यंत लाभकारी है। जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी व मुख्य जेल प्रहरी श्यामबाबू ध्रुव ने इस तरह के आयोजन होते रहने की अपेक्षा जाहिर करते हुए आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की देखरेख योग सहायक बालमुकुन्द साहू व जेल स्टाफ ने किया। योग प्रदर्शन सविता मरकाम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर बंदियों को रिलैक्सेशन टेक्निक बताया गया। इस कार्यक्रम में बंदियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।