कांकेर/बस्तर मित्र।
शिवसेना कार्यकर्ता जब चारामा क्षेत्र के माहुद रेत खदान पर शाशन द्वारा प्रतिबंधित चैन माऊटेन मशीनों का उपयोग किये जाने व बिना तिरपाल ना ढंकने को लेकर कलेक्टर महोदय व अनुविभागिय अधिकारी से चारामा में पुर्व में सुचना किये हुए थे इसी को लेकर शिवसेना माहुद रेत खदान सुबह 7ः30 पहुचें थे और फोन के माध्यम से अनुविभागिय अधिकारी चारामा को सुचना दे दिया गया था।
अनुविभागिय अधिकारी के इंतजार में माहुद खदान के पास बुढा़देव मंदीर है जहां पर शिवसेना पदाधिकारी पास बैठे थे, इतने में रेत तस्कर के गुडे़ बालकृष्ण सलाम, कृष्लय सिंहसार, रामाधीन सिंहसार, परमेंशवर, विवेक ओटी के द्वारा मारपीट करते हुए गाली - गलौच किये और जान से मारने की धमकी भी दिया गया। जिसका रिपोर्ट चारामा थाने में दर्ज कराया गया है और ठोस कार्यवाही का मांग किया गया।
शिवसेना जिलाउपाध्यक्ष रघुवीर साहु ने कहां कि शासन द्वारा खदान को लीज पर किसी ठेकेदार को दिया गया है जो कि चैन माऊटेन जैसे मशीनो से ठेकेदार द्वारा रेत उत्खनन करवाया जा रहा है जो कि गलत है। अगर उसको बंद करा लोकल मजदुरो के द्वारा कार्य करवाया जाए तो आसपास के लोगो को रोजगार मिलेगी।अगर ऐसे में भ्रष्टाचारियों का कोई विरोध ना हो और विरोध करने वालों के साथ ऐसा अन्याय हो और कोई उनको दबाया जाए तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी।