बस्तर मित्र/कांकेर।
आयुष विभाग द्वारा 27 फरवरी रविवार को मेलाभाटा कांकेर में प्रातः 10 से सायं 04 बजे तक निःशुल्क जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धति के अनुभवी चिकित्सकों की टीम चिकित्सा एवं परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे।
निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर में मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप, उदर संबंधी बीमारियां, कर्ण मुख नासागत रोग, गुदगत व्याधियां (अर्श, भंगदर), नाड़ी व अस्थि संधिजन्य रोग, वृद्धावस्था जन्य विकार, किशोरी, किशोरावस्था जन्य व्याधियां, कुपोषण जन्य व्याधियां सहित मौसमी एवं सामान्य रोगों का उपचार किया जायेगा। शिविर में होम्योपैथी प्रतिरोधक औषधि वितरण, यूनानी पद्धति से रोग निदान व परीक्षण, कोरोना से बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़ा एवं औषधि वितरण किया जायेगा। आयुष चिकित्सा शिविर में उपस्थित होने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने का अनुरोध किया गया है।