बस्तर संभाग

शिक्षा विभाग ब्लाक के द्वारा हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए युवा कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन . . .

कांकेर/बस्तर मित्र

शिक्षा विभाग ब्लाक के द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए युवा कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यशाला में पूरे चारामा ब्लाक के हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान दसवीं और बारहवीं के बाद किस क्षेत्र में कार्य करना हैं तथा विषय चयन में क्या क्या बातें ध्यान देने योग्य हैं, किस विषय से क्या बन सकते हैं, सिविल परीक्षा कैसे दी जाती है आदि बातों के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केएस पैकरा अनुविभागीय अधिकारी चारामा, एचआर नायक तहसीलदार चारामा, एसपी कोसरे खंड शिक्षाधिकारी चारामा, भावना ठाकुर सहायक खंड शिक्षाधिकारी, बीएस नागराज प्राचार्य, एनके ध्रुव प्राचार्य, केके गंजीर प्राचार्य, अंकाल राम ध्रुव प्राचार्य, चेतन जैन थे। कार्यशाला में विशेष रूप से मंगेश मेश्राम संचालक मंगेश कोचिंग चारामा, सूर्यकांत धनेश्कर सहायक शिक्षक (डीएसपी पद पर चयनित), नंदनी कश्यप व्याख्याता (सहायक प्राध्यापक में चयनित), पूर्णिमा नेताम व्याख्याता, अमित सक्सेना व्याख्याता थे।

केएस पैकरा अनुविभागीय अधिकारी चारामा ने सभी बच्चों को लक्ष्य बनाकर क़ड़ी मेहनत करने की बातें कही और तहसीलदार ने बच्चों को बहुत ही सहज अंदाज में मेहनत करते रहने और अपने मां बाप व शिक्षकों का सम्मान करने को कहा। मंगेश मेश्राम बताया कि बारहवीं के बाद अपने कैरियर में फील्ड चयन कैसे करना और दसवीं के बाद कौन कौन से क्षेत्र कैरियर बनाया जा सकते हैं। उसके बाद विभिन्ना प्रतियोगी परीक्षा में सफल सभी वक्ताओं ने अपने पढाई जीवन में किस प्रकार संघर्ष किए, अनुशासन और समय में कैसे पढ़ाई की जाती है जैसी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों से शेयर किए। उक्त कार्यशाला कि संचालन विजय राय व्याख्याता ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने ब्लाक चारामा के सभी संकुल समन्वयकों का महत्वपूर्ण योगदान था। इसके अलावा और भी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। साथ कई मुद्दों पर भी चर्चा की।




About author

LAXMI JURRI

पत्रकारिता के लिए समर्पित...



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top