देश/विदेश

अमेरिका यूक्रेन की करेगा मदद, देगा 600 मिलियन डॉलर . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने यूक्रेन छोड़ने के अमेरिका के ऑफर को ठुकराते हुए साफ शब्दों में कहा कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए। साथ ही कहा कि मैं किसी भी हाल में भागूंगा नहीं। उधर, रूस से लड़ने के लिए अमेरिका यूक्रेन को 600 मिलियन डॉलर की सुरक्षा सहायता देगा।

अमेरिका ने दिया था ये ऑफर

दरअसल, रूस- यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ( Volodymyr Zelensky) के देश छोड़कर भागने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद राष्ट्रपति ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वो अपने देश यूक्रेन में ही डटे हुए हैं। अमेरिका की ओर से यूक्रेन के राष्ट्रपति को ये ऑफर मिला था कि वह देश छोड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में इस बात से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मैं भागने वालों में से नहीं हूं, आपको मेरी मदद करनी है तो मुझे हथियार दीजिए, गोला बारूद दीजिए।

दो प्लेन मार गिराने का दावा

उधर यूक्रेन ने 300 रूसी पैराट्रूपर्स से भरे दो प्लेन मार गिराने का दावा किया है। यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि जंग में अब तक 3,500 रूसी सैनिक मारे गए हैं। साथ ही 102 टैंक, 14 विमान और 8 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया गया है। उधर, रूस ने दावा किया है उसने यूक्रेन में कई हथियार जब्त किए हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि यूक्रेन में बड़ी मात्रा में हथियार जब्त किए गए हैं। यह पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को दिए थे।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top