बस्तर संभाग

कोविड-19 टीकाकरण हेतु दो मार्च को चलाया जाएगा महा अभियान . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार कांकेर जिले में 02 मार्च बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण के लिए महा अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 600 टीकाकरण दल गठित किया गया है। अंतागढ़ विकासखंड में 70, भानुप्रतापपुर में 82, चारामा में 100 ,दुर्गुकोंदल में 66 , कांकेर में 43 ,कोयलीबेड़ा में 147 और नरहरपुर विकास खंड में 92 टीकाकरण दल गठित किया गया है।

कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में 2161 अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, अंतागढ़ विकासखंड में 1130 , भानुप्रतापपुर में 273 , चारामा में 175, दुर्गुकोंदल में 132 , कांकेर में 86 , कोयलीबेड़ा में 181 और नरहरपुर विकास खंड में 184 अधिकारी-कर्मचारियों  की ड्यूटी लगाई गई है।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top