बस्तर मित्र/कांकेर।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री सुमित अग्रवाल की अध्यक्षता मे संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिला जल स्वच्छता मिशन कांकेर के क्रियान्वयन एवं सहायता ऐजेंसी तथा उनके सदस्यों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुरूआत आयोजित किया गया।
जिले में कार्यारत 15 क्रियान्वयन एवं सहायता ऐजेंसी एवं उनके सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। कार्यशाला के दौरान जल जीवन मिशन के कार्यों को प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण देने के लिए गाँव में फील्ड विजिट किया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था निःशुल्क की जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यशाला में जल जीवन मिशन के मूल उद्देश्य को समझना बहुत जरूरी है। बेहतर तरीके से किसी भी योजना का क्रियान्वयन करना सबसे कठिन होता है, लेकिन ग्राम स्तर पर सरपंच, पंच, ग्रामीणजनों को अहसास दिलाना है कि ग्राम में जो जल जीवन मिशन में जो कार्य हो रहे हैं वह आपके लिए, आपके परिवार के लिए तथा आपके सुविधा के लिए है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री एस. आर. नेताम ने प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के मूल उद्देश्यों को बताया तथा जल जीवन मिशन के तहत लोगों की सहभागिता होना आवश्यक होने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में श्री देवीदास निमजे ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल प्रदाय व्यवस्था के बुनियादी ढाँचे के क्रियान्वयन, रखरखाव के लिए प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम स्तर पर जल जीवन मिशन के आधारभूत कार्यों की जानकार दी।
इस अवसर पर उप अभियंता खण्ड कांकेर एवं जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू, कार्यक्रम प्रबंधक समर्थन राजेश साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड भानुप्रतापपुर एवं अंतागढ के सहायक अभियंता वाई. के. गुरू़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखण्ड कांकेर के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद देशमुख, वाटर एड कांकेर के जिला समन्वयक अजहर कुरैशी, उप अभियंता कांकेर एस. के. प्रधान, गिरेन्द्र साहू, वी. के. संघोरिया उपस्थित थे।