बस्तर मित्र न्यूज।
जिले के सभी 454 ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से निर्धारित दिवस को ‘‘ग्रामीण सचिवालय’’ आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम लोगों की स्थानीय समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। हैण्डपंप मरम्मत, बिजली की समस्या का निराकरण, सामाजिक सहायता पेंशन, वृद्धा पेंशन प्रकरणों का निराकरण, राशन कार्ड बनाने, जाति प्रमाण-पत्र, जॉब कार्ड इत्यादि ग्रामीण सचिवालय समय पर निराकरण किया जा रहा है।
कांकेर विकासखण्ड के ग्राम धनेलीकन्हार निवासी उत्तम कुमार मेरिहा ने ग्रामीण सचिवालय में राशन कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत करने पर उपस्थित सदस्यों द्वारा उनके आवेदन का निराकरण करते हुए राशन कार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, एक सप्ताह पश्चात उत्तम कुमार मेरिहा को राशन कार्ड बनाकर दिया गया। राशन कार्ड मिलने से खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में ग्रामीण सचिवालय संचालित किये जा रहे है, जिसका फायदा ग्रामीणों को मिलने लगा है। उन्होंने बताया कि मेरे परिवार में छः सदस्य हैं, राशन कार्ड मिलने के पहले परिवार के सदस्यों को मनरेगा कार्य कर दुकान से चावल खरीदना पड़ता था। अब राशन कार्ड बनने से मेरे परिवार को 42 किलोग्राम चावल उचित मूल्य की दुकान से प्राप्त हो रहा है तथा चावल के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है तथा परिवार के सभी सदस्यों को भरपेट भोजन मिलने लगा है। अब मेरे परिवार चिंतामुक्त होकर खुशी से जीवन-यापन कर रहे हैं। उत्तम कुमार ने जिला प्रशासन को ग्रामीण सचिवालय संचालित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।