बस्तर संभाग

सरस्वती साइकिल योजना के तहत् धनेलीकन्हार में बांटी गई 40 छात्राओं को साइकिल . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेलीकन्हार में सरस्वती साइकिल योजना के तहत 40 बालिकाओं को अतिथियों द्वारा साइकिल वितरण किया गया। व्याख्याता ओम प्रकाश सेन ने बताया सत्र 2020-21 और 2021-22 में विद्यालय को आवंटित 40 बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति हेमनारायण गजबल्ला थे।

अध्यक्षता प्राचार्य ममता गोस्वामी ने की। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य राम नेताम, सरपंच वीरेंद्र मारगिया, कमोद हिरवानी थे। गजबल्ला ने कहा बालिकाओं के विकास के लए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित है। इनमें से यह सरस्वती साइकिल योजना बालिका शिक्षा के लिए दूरगामी परिणाम है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में हेमनारायण गजबल्ला ने विद्यालय को वाटर कूलर प्रदान करने की घोषणा की।

विद्यालय में संचालित मुस्कान लाइब्रेरी के विस्तार और बड़े पैमाने पर सुसज्जित कर स्थापित करने मंशा व्यक्त किए। इस दौरान जानकी नेताम, शर्मिला भट्ट, हुमेश्वरी खरे, रामभरोस कुंजाम, अंजोरी सलाम, आकांक्षा पचबीए, किरण माने, प्रधानाध्यापक सियाराम धनकर, कृष्ण कुमार परिहार, अशोक बंजारा, लक्ष्मी जैन, घनश्याम पटेल, प्रियंका ठाकुर, यूके सार्वा, रुखमणी आर्य आदि उपस्थित थे।




About author

Mukesh Markam

निष्पक्ष पत्रकार



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top