बस्तर मित्र न्यूज।
’’प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’ के नारे से स्कूली बच्चों ने लोगों को किया जागरूक
जिले के विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान हेतु पीरामल फाउंडेशन की गांधी फैलो सुश्री शालिका पवार के सहयोग से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कारली सरपंच श्री उमेश कश्यप, सचिव श्री दीपक चंद्राकर, संकुल स्त्रोत समन्वयक श्री दीपक शास्त्री एवं समस्त शिक्षकों के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी जनभागीदारी दिखाई। रैली में स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टरों और स्वच्छता नारो के जरिए लोगों से गांव एवं अपने पारा, मुहल्ले को साफ सुथरा व स्वच्छ बनाने की अपील की। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई को लेकर अपने कर्तव्य के प्रति आमजनों को भी जागरूक किया और बच्चों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस अभियान में आगे आने एवं कारली ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की जिससे आस पास के क्षेत्र और शालाओं को साफ और सुंदर बनाया जा सकें। स्वच्छता के संदर्भ में इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य, गांव में साफ-सफाई और स्वच्छता को प्राथमिकता देना व ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाना और गांव को कैसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है इस पर जानकारी दी गई।
लोगो को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। प्रभात फेरी के माध्यम से बच्चों ने प्लास्टिक का उपयोग न करने ’’प्लास्टिक हटाओ, धरती बचाओ’’, ’’चलो सभी मिलकर एक आदत डालें, कचरे को कूड़ेदान में ही डालें’’ इस प्रकार के नारे लगाकर पारा के लोगो को जागरूक किया। कारली ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक शालाओं और माध्यमिक शालाओं के लगभग 340 छात्र-छात्राओं ने इस स्वच्छता अभियान में सहभागिता दर्शायी। इस स्वच्छता अभियान में स्कूली छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वच्छता संबंधित जागरूकता रैली को सफल बनाया। गीदम खंड शिक्षा अधिकारी श्री रफीक शेख एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री भवानी पुनेम ने रैली में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया और इस पहल की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।