छत्तीसगढ़

लवन शाखा नहर के कार्यो के लिए 64 लाख रूपये स्वीकृत . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

छत्तीसगढ़ शासन ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के विकासखंड-पलारी की लवन शाखा नहर के वितरक शाखा क्रमांक-9 अन्य धमनी एवं मुड़ियाडीह माईनर नहरों का रिमॉडलिंग, सी.सी लाईनिंग कार्य एवं स्ट्रक्चर्स के पुनर्निमाण और कार्यो के लिए 64 लाख 36 हजार रूपये स्वीकृत किये है। शाखा नहर के कार्य पूर्ण हो जाने पर रूपांकित सिंचाई 322.92 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई होगी।

जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा सिंचाई योजना के कार्यो को पूर्ण कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। योजना का कार्य स्वीकृत राशि एवं निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top