बस्तर संभाग

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में 254 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सूची जारी, दावा-आपत्ति 04 सितम्बर तक . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 254 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसके संबंध में दावा-आपत्ति भी आमंत्रित की गई थी। जिसके निराकरण पश्चात पात्र एवं अपात्र आवेदकां की सूची जारी कर दी गई है, जिसे कांकेर जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in पर अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को दावा-आपत्ति का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, 04 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं। अंतिम दावा के सभी आवेदन पंजीकृत डाक से अथवा प्रत्यक्ष रूप से प्राचार्य नरहरदेव अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय कांकेर को प्रस्तुत किया जा सकता है। उक्त निर्धारित तिथि के बाद कोई भी दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top