बस्तर संभाग

शिवसेना जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी निंदनीय . . .

कांकेर/बस्तर मित्र।

बलौदाबाजार जिले के शिवसेना अध्यक्ष संतोष यदु को पुलिस ने केसदा बिलाड़ी में लग रहे जहरीली गैस प्लांट के जनसुनवाई में विरोध के नाम पर किये गिरफ्तारी से हजारों शिव सैनिकों ने बलौदाबाजार के गार्डन चौक में प्रदर्शन कर उनके खिलाफ हुए एफ आई आर के साथ गिरफ्तारी का विरोध जताया और जल्द रिहा करने की मांग किया।

वहीं यह मामला पुरे छत्तिसगढ़ के जिला इकाई में पहुंच गया है,प्रभारी प्रदेश सचिव एच एन सिंह पालीवार ने तहसीलदार प्रियंका बंजारा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर बताया कि संतोष यदु जिलाध्यक्ष के रूप में जनहितैषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और जनसुनवाई का विरोध तो हर नागरिक का अधिकार है वैसे ही पार्टी से जिले के मुखिया होने के नाते उस जहरीले प्लांट का विरोध जताया था।

सिमगा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मारकंडेय ने गिरफ्तार करते हुए अपमानजनक टिप्पणी किया तेरे बाप धनंजय की तरह तुझे भी कोर्ट तक घसीटते ले जाऊंगा। इस पर माफी मांगे नहीं तो पुरे प्रदेश में मौन रैली किया जाएगा।बलौदाबजार जिला महासचिव मनहरण साहू ने कहा कि जनसुनवाई में हम भी सैकड़ों की संख्या में शामिल थे साथ ही अन्य पार्टियों के नेता कार्यकर्ता विरोध में उपस्थित थे जिनको छोड़ केवल शिवसेना जिलाध्यक्ष के नाम एफआईआर दर्ज किया गया यह पुरा साजिश है।

वहीं जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि यदु जी कलेक्टर महोदय व पुलिस अधिक्षक महोदय के यहां यादव समाज व शिवसेना से ज्ञापन देने गए थे। कार्यालय से निकलते ही उन्हें गिरफ्तार किया गया जबकि पुलिस दस माह से फरार बता रहे हैं।जनसुनवाई अगस्त में हुआ था और पुलिस मई बता रहे है। यह जांच का विषय है,जिसमें पुलिस विभाग का इस तरह का कार्यवाही कई प्रकार का शंका जाहिर करती है, जिस पर खोज जांच कर ऐसे पुलिस अधिकारियों पर उचित कार्यवाही हो ।




About author

Mannu Ram Kawde

पत्रकारिता के लिए समर्पित . .



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top