बस्तर मित्र/कांकेर।
संकुल केन्द्र कंकालीनपारा के समस्त प्रधानपाठकों का संकुल स्तरीय बैठक सहप्रशिक्षण का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर कक्ष क्रमांक एक में रखा गया। जिसमें निम्नानुसार एजेंडा पर विस्तृत चर्चा किया गया। बालवाड़ी प्रवेश उत्सव 16 जून को चयनित आंगनबाड़ी केंद्र में मनाने, शाला प्रवेश उत्सव 16 जून से 30 जून तक सभी स्कूलों में पालकगण, जनप्रतिनिधियों, सरपंच, पंच, पार्षद, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्यों की उपस्थिति में मनाने चर्चा, वार्षिक शैक्षणिक कैलेण्डर अनुसार कार्य, शाला खुलने के पूर्व शाला आवश्यक साफ-सफाई, आवश्यक पंजी संधारण, भोजन कक्ष आवश्यक सफाई तथा आवश्यक सामग्री का संग्रहण करने संबंधित चर्चा, नये सत्र में शाला प्रबंधन समिति का पुनर्गठन करने, गणवेश, पुस्तक वितरण एवं शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाई जाए, शाला त्यागी/ अप्रवेशी बच्चों का सर्वेक्षण, शिक्षकों द्वारा टीलएम निर्माण, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जाति प्रमाण पत्र वितरण संबंधित चर्चा, चर्चा पत्र डाउनलोड करने, दिव्यांग बच्चों, संबंधित बच्चों को दृष्टि बाधित एवं मूक बधिर शाला में प्रवेश कराना, प्रपत्र अनुसार जानकारी, एनईपी 2020 लागू संबंधित, महतारी दुलार योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी व अन्य ऐजेण्डा पर चर्चा किया गया। इस अवसर पर अंजना श्रीवास्तव संकुल प्राचार्य संकुल केंद्र कंकालीनपारा, मथुरा मेश्राम प्रधानपाठक कन्या पूर्व माध्यमिक शाला कांकेर, रंजनलता श्रीवास्तव प्रधानपाठक माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी, जानबाई नेताम प्रधानपाठक प्राथमिक शाला लट्टीपारा, दीपा गुप्ता प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कंकालीनपारा, अजय तिवारी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला दीवानपारा, रीना ध्रुव प्रभारी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला गढ़पिछवाड़ी, पुष्कर सिंह बेसरा प्रधानपाठक प्राथमिक शाला अघननगर, नीलम गुरूपंचायन सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बालक जनकपुर वार्ड, उमेश कुमार डहरिया शिक्षक माध्यमिक शाला लट्टीपारा, महेश्वरी उइके शिक्षक माध्यमिक शाला कन्या कांकेर, स्वीटी सोनी शिक्षक माध्यमिक शाला कन्या कांकेर एवं कमलेश साहू संकुल समन्वयक कंकालीनपारा उपस्थित रहे।