बस्तर संभाग

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर हुई कारवाई. . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी होती दिख रही है। सिदेसर में शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जा करने वाले कब्जाधारियों के खिलाफ कारवाई करते हुए तहसीलदार व उनकी टीम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमें अवैध रूप से बनाये गए नौ मकानों को ढहाने की कार्रवाई की गई।

जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर ग्राम सिदेसर में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी। उक्त प्रकरण में तहसीलदार न्यायालय द्वारा बेदखली आदेश जारी किया गया था और अतिक्रमणकारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गए थे। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर सोमवार को नायब तहसीलदार व उनकी टीम के द्वारा ग्राम सिदेसर में रवि जैन, अर्जुन साहू, टीकम जैन, नरेन्द्र जैन, शशि पोटाई , महगू पोटाई, अभिराम सेन, बरतू कोमरा , सीताराम मौर्य द्वारा अतिक्रमण कर बनाये गए मकान को पंचनामा तैयार कर ढहाने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने बताया कि सिदेसर में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर तीन लोगों ने मकान बना लिया था, जिसका प्रकरण तहसील न्यायालय में चला, जिसमें बेदखली आदेश जारी कर उन्हें अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था। उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



1 Comments

Nitu darro 2 years, 6 months

Bhut acha huaa


Leave a Reply

Scroll to Top