कांकेर/बस्तर मित्र।
पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस चित्र वर्मा के पर्यवेक्षण थाना कांकेर पुलिस ने लोगो को डराने धमकाने आतंकित करने वाले आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना कांकेर में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी नवाज अली गिल्ली चौक के पास तलवार लहरा कर लोगों को आतंकित कर रहा है सूचना की तस्दीक पुलिस द्वारा किया गया तस्दीक के दौरान मौके पर आरोपी के कब्जे से एक धार दार तलवार जप्त किया गया।
आरोपी नवाज अली पिता यूसुफ अली उम्र 37 वर्ष निवासी संजय नगर कांकेर को आर्म्स एक्ट की धारा 25 27 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।