खेल

रोहित शर्मा ने ऐसा जड़ा छक्का, स्टेडियम में बैठी छोटी बच्ची हुई घायल . . .

बस्तर मित्र न्यूज।

भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 लंबे छक्के लगाए।

मैच में हिटमैन रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने लंबे हिट लगाए और नाबाद 76 रनों की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 5 लंबे छक्के लगाए। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिससे स्टेडियम में बैठी एक छोटी बच्ची चोटिल हो गई।

मुकाबले में इंग्लैण्ड द्वारा दिए 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने स्क्कवायर लेग की दिशा में एक ऐसा पुल शॉट लगाया जिससे मैदान पर मौजूद एक छोटी बच्ची चोटिल हो गई । घटना के बाद कुछ देर मैच रूक रहा । फिर इंग्लैण्ड का फिजियों तुंरत दौड़ा और बच्ची को देखने लगा।

यह घटना भारतीय पारी में 5 वें ओवर के दौरान घटी । बता दें कि ओवर की तीसरी शॉट पिच गेंद पर रोहित शर्मा ने पुल शॉट लगाते हुए छक्का लगाया ।रोहित छक्का लगाने के बाद मुड़ गए और शिखर धवन की ओर चले गए।कैमरामैन बॉल को पीछा करते हुए बाउंड्री तक गए और इस दौरान देखने को मिला की गेंद एक छोटी बच्ची को लगी ।

रोहित शर्मा ने अपनी पारी के बाद उस बच्ची से मुलाकत भी की, जो उनकी बॉल पर चोटिल हुई थी। रोहित ने मिलकर बच्ची को टैडी और चॉकलेट गिफ्ट दीं । रोहित शर्मा की इस बच्ची के साथ मिलने वाली फोटो भी सोषल मीडिया पर काफी वायरल हुई




About author

Kiran Komra

पत्रकारिता के लिए समर्पित



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top