बस्तर संभाग

कांकेर पुलिस का सराहनीय कार्य चौकी दुधावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही . . .

बस्तर मित्र/कांकेर।

चौकी दुधावा क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थी चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया की इसकी पुत्री पीड़िता दिनांक 11.07.2022 के शाम करीबन 18-1830 बजे अपने घर में अकेली थी प्रार्थी समान लेने दुकान गया था दुकान से वापस आकर देखा घर दरवाजा बंद था दरवाजा ढकेल कर अंदर घुस कर देखा तो घर अंदर परछी में उसकी पुत्री जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है के साथ उसका पड़ोसी असोम मरकाम बलात्कार कर रहा था।

आरोपी असोम मरकाम को पकड़ने की कोशिश करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट कर धक्का मारकर भाग गया, रिपोर्ट पर आरोपी के द्वारा अपराध सदर धारा 450,376, 323 भादवि का अपराध घटित पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जी. एन. बघेल तथा एसडीओपी डॉ. चित्रा वर्मा के दिशा निर्देश में निरीक्षक डेमन लाल भुआर्य चौकी प्रभारी दुधावा, सउनि लोमश मुनि वैरागी, प्र०आर० थरमराज अर्वे, गौतम बिसेन, आर० डोमेश नागेश एवं हमराह स्टाफ के आरोपी के घर पकड़ हेतु गांव में दविश देकर अपराध कायमी के 24 घण्टे के अन्दर आरोपी असोम मरकाम उर्फ अशोक मरकाम पिता फरसू राम मरकाम उम्र 35 वर्ष साकिन करबई चौकी दुधावा को गिरफ्तार कर आज दिनांक 13.07.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।




About author



0 Comments


Leave a Reply

Scroll to Top