कांकेर/बस्तर मित्र।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जर्जर शाला भवनों की जानकारी अविलंब उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। आश्रम-छात्रावासों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी उनके द्वारा दिये गये हैं। जिले के दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर उन्हें कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जानकारी प्रस्तुत करने हेतु सहायक परियोजना अधिकारी एवं लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर ई-जनचौपाल में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएपी खाद की कमी को दृष्टिगत रखते हुए उसके विकल्प के रूप में यूरिया एवं सुपर फास्फेट खाद के उपयोग के संबंध में किसानों को सलाह देने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया गया।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, आश्रम-छात्रावास के बच्चों का स्क्रीनिंग कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया। स्क्रीनिंग पश्चात् कटे-फटे होंठ एवं तालू, क्लब फूट, सिप्लेजिया, जन्मजात मोतियाबिंद, बहरापन एवं हृदयरोग तथा दृष्टि पटल विकृति एवं बाल्यवस्था तथा विकास संबंधी विकलांगता से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकित कर उनका समुचित ईलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जायेगा।
सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के ऐसे सड़कों का चिन्हांकन करने के लिए कहा गया है, जिनको बनाना चुनौतीपूर्ण हो। ऐसे सड़कों को बनवाने के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया। गौठानों में गोबर खरीदी बढ़ाने तथा गोबर बेचने वाले पशुपालकों का भी पंजीयन करने और गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाने तथा उसका विक्रय सुनिश्चित करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया गया और उन्हें प्रति सोमवार को इसकी समीक्षा करने के निर्देश भी दिये गये।
विभिन्न विभागों में प्रसूता महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने एवं इसकी समुचित मॉनिटरिंग करने के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिये गये। इसी प्रकार वनाधिकार मान्यता पत्रधारी किसानों को कृषि, उद्यानिकी, क्रेडा तथा मनरेगा से लाभ दिलाने हेतु अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य को मॉनिटरिंग करने के लिए कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर अंतागढ़ श्री चन्द्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर कांकेर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।